Advertisement
तीन पटवारी को किया निलम्बित,माया अवस्थी को लगाई झाड़
हुज़ूर तहसील में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब भू-अभिलेख बंदोबस्त के सर्वर रूम में अचानक राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पहुँच गए। गुप्ता एक सादा कार में चुपचाप हुज़ूर तहसील पहुँचे और जाते ही वहाँ खड़े किसानों से बात करना शुरू कर दी। उनकी समस्याएँ जानी। एक आम आदमी की तरह लाइन में जाकर खड़े हो गए। खसरा खतौनी में लापरवाही के लिए तहसीलदार कुशवाह को फटकार लगाई और कहाँ की कम्पनी का काम निरस्त करो।
उसी समय एसडीएम माया अवस्थी आइ तो उन्हें भी झाड़ लगाते हुए ताक़ीद किया की यहाँ की व्यवस्था ठीक करो। लापरवाहीके लिए उन्होंने दो पटवारी को निलम्बित करने के आदेश दिए।
देखे तहसीलदार के रजिस्टर
सर्वर रूम देखने के बाद गुप्ता सीधे तहसीलदार कुशवाह के कमरे में गए। यहाँ उन्होंने दोनों नायाब तहसीलदार को बुलाकर उनके रजिस्टर माँगे। पेंडिंग मामलों के लिए लताड़ लगाई और सीधे कहा की राजधानी में रहना है या नहीं। मौक़े पर ही पाँच किसानों की समस्या भी हल करवा दी। इस दौरान रजिस्टर में दर्ज पेंडिंग केस की जानकारी ली और देरी के लिए तहसीलदार व नायाब तहसीलदार को नोटिस दिया। मौक़े पर पहुँचे एडीएम रत्नाकर झा को ताक़ीद दी की किसानों की समस्या को इतना पेंडिंग क्यों रखा जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |