Advertisement
कोलार के 82 घरों से मिला डेंगू का लार्वा
मौसम बदलने के साथ ही जानलेवा डेंगू और मलेरिया के लार्वा फैलने लगे हैं। 7 हजार घर तो ऐसे मिले हैं जहां इन्होंने अपना अड्डा बना रखा था। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के अनुसार इस साल अभी तक 19 और जुलाई में 4 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। विभाग द्वारा पूरे शहर में घर-घर जाकर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।कोलार के 82 घरों से भी डेंगू का लार्वा मिला।
डेंगू का लार्वा हमेशा साफ पानी में पैदा होता है,मच्छर साफ पानी में अंडे देता है,अंडे से लार्वा का प्यूबा बनने लगता है,लार्वा के प्यूबा से 10-14 दिन में मच्छर बन जाता है।
लार्वा विनिष्टीकरण दल ने भोपाल शहर के अरेरा कॉलोनी, कोलार, साउथ टीटी नगर, अवधपुरी जैसे इलाकों के साथ अब छोला, टीलाजमालपुरा, पुराना भोपाल सहित अन्य क्षेत्रों में भी लार्वा सर्वे में जुट गई है। इन क्षेत्रों में सर्वे दल को हर रोज लार्वा मिल रहा है, जिसे वो खत्म कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के कुल 19 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 पॉजिटिव मरीज जुलाई माह में मिले हैं।
मलेरिया कार्यालय अनुसार इस साल तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में लार्वा सर्वे दल द्वारा सर्वे का काम किया गया है। इन घरों में से करीब 7 हजार घरों में टीम को लार्वा मिला है। दल के सदस्यों को 7 हजार घरों में रखे करीब 8 हजार बर्तन, कंटेनर, टायर व अन्य सामानों में लार्वा के तत्व मिले हैं, जिसे उन्होंने तत्काल प्रभाव से नष्ट किया है।
मलेरिया विभाग के लार्वा सर्वे दल की टीमों में भी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य महकमे ने मलेरिया विभाग द्वारा भेजे जा रहे 24 टीमों के अलावा 80 अतिरिक्त टीमों को और बढ़ा दिया है। इस तरह 104 टीम सर्वे करेंगी। अब राजधनी में 80 आशा कार्यकर्ताओं की टीम भी लार्वा सर्वे के काम में जुट जाएंगी। इसके लिए शुक्रवार को अशोका गार्डन डिस्पेंसरी में डीएमओ अखिलेश दुबे ने ट्रेनिंग भी दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |