सबसे सस्ती सोलर बिजली एमपी में
देश में सबसे कम दाम पर मध्यप्रदेश को सोलर बिजली मिलेगी। 300 मेगावॉट सोलर बिजली के लिए पावर मैनेजमेंट कंपनी ने लांग टर्म के लिए बुधवार को टेंडर ओपन किए। इसमें मारिशस की स्काई पावर साउथ ईस्ट एशिया होल्डिंग लिमिटेड ने सबसे कम दर 5 स्र्पए 5 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से टेंडर दिया, जिसे मंजूर कर लिया गया।पिछले वर्ष हुए टेंडर में प्रदेश ने 6 स्र्पए 50 पैसे के हिसाब से सोलर बिजली खरीदने का अनुबंध किया था।कंपनी के एमडी संजय शुक्ला ने बताया कि लांग टर्म में 300 मेगावॉट सोलर बिजली के लिए 100 निवेशकों ने 3744 मेगावॉट सोलर बिजली के टेंडर जमा किए थे।इनमें देश की नामी कंपनियों में रिलायंस पॉवर, अडानी पॉवर, एक्मे, वेलस्पन, सन एडीसन और दो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी और एनएचडीसी ने भाग लिया। निविदा प्रक्रिया के आधार पर मप्र को 25 वर्ष तक 5 स्र्पए 5 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से 300 मेगावॉट सोलर बिजली मिलती रहेगी। कंपनी एक से डेढ़ साल में राज्य को बिजली सप्लाई करना शुरू कर देगी।