कोलार स्थित सर्वधर्म बी-सेक्टर में संचालित अपना घर में बीते सात दिनों से शिवभक्ति चल रही है। यहां कई बुजुर्ग अपनों से दूर लेकिन सबके करीब होकर जीवनयापन कर रहे हैं। अपना घर में सात दिवसीय शिव महोत्सव-2016 आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आचार्य पंडित पटेरिया कथा का वाचन कर रहे हैं। यहां पर 20 जुलाई से शिव पुराण, सवा लाख रुद्र निर्माण व महामृत्युंजय जाप किया जा रहा है। शिव महोत्सव में बुजुर्गों के परिजन तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और मोहल्ले वाले जरूर शिरकत करने आ रहे हैं।
सुंदर अम्मा की इच्छा को कर रहे पूरा
अपना घर की संचालिका माधुरी मिश्रा ने बताया कि तीन महीने पहले अपना घर में आर्इं सुंदर अम्मा बहुत बीमार हैं। अस्पताल से उन्हें जवाब दे दिया गया कि वे सिर्फ 48 घंटे ही जीवित रहेंगी। सुंदर अम्मा की इच्छा थी कि वे शिव पुराण और महामृत्युंजय जाप सुनें। उनकी इच्छा अनुसार अपना घर में शिव महोत्सव चल रहा है और अम्मा सात दिन से सही सलामत हैं। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि सुंदर अम्मा के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी हैं जो भोपाल में रहते हैं।
अंतिम समय में भी पुत्र की बदनामी की चिंता
सुंदर अम्मा अपने जीवन के अंतिम समय में हैं, लेकिन उन्हें अब भी अपने बेटे की बदनामी की चिंता है। यही कारण है कि उन्होंने अपने पुत्र-पुत्री की जानकारी नहीं दी। लेकिन इतना जरुर बताया कि वे दोनों भोपाल में रहते हैं। सुंदर अम्मा उज्जैन की रहने वाली हैं। वर्तमान में अपना घर में 12 महिला और 13 पुरुष बुजुर्ग निवास कर रहे हैं।