हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामेश्वर शर्मा ने स्लाटर हाउस के विरोध में फेसबुक पर प्राप्त जनमत से अवगत कराने के लिये भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखा ।
एन जी टी के निर्देश पर नगर निगम भोपाल जहांगीराबाद स्थित स्लाटर हाउस का स्थान परिवर्तन कर हुज़ूर विधानसभा के मुगालिया कोट ले जाने की तैयारी में है । जिसका स्थानीय नागरिक , जनप्रतिनिधि पुरजोर विरोध कर रहे है । गौरतलब है कि स्थानीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्लाटर हाउस के विरोध में हर फोरम पर अपनी बात रखी उन्होंने 21 जुलाई को अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर भोपाल वासियो से ''क्या भोपाल में स्लाटर हाउस बनाना जरूरी है ?'' से आम नागरिक की राय मांगी थी ।
देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गयी । इस पोस्ट को अभी तक 2500 लोगो ने लाइक किया , 3500 हज़ार लोगो ने इसपर अपनी राय व्यक्त करते हुए स्लाटर हाउस का विरोध किया । श्री शर्मा की यह पोस्ट 150 लोगो द्वारा शेयर भी की गयी है जिनपर लोगो द्वारा ओर प्रतिक्रियाएं भी दी गयी है । आज श्री शर्मा ने फेसबुक पर प्राप्त सभी 3500 कमेंट की एक प्रति स्लाटर हाउस के विरोध में भोपाल के आम जन की आवाज के रूप में एक पत्र के माध्यम से भोपाल कलेक्टर निशांत वरवड़े को दी ।