Video

Advertisement


रामेश्वर का फेसबुक गेम
bjp mla
 
 
हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  रामेश्वर शर्मा ने  स्लाटर हाउस  के विरोध में फेसबुक पर प्राप्त जनमत से अवगत कराने के लिये भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखा । 
 
एन जी टी के निर्देश पर नगर निगम भोपाल जहांगीराबाद स्थित स्लाटर हाउस का स्थान परिवर्तन कर हुज़ूर विधानसभा के मुगालिया कोट ले जाने की तैयारी में है । जिसका स्थानीय नागरिक , जनप्रतिनिधि पुरजोर विरोध कर रहे है । गौरतलब है कि स्थानीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्लाटर हाउस  के विरोध में हर फोरम पर अपनी बात रखी उन्होंने 21 जुलाई को अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर भोपाल वासियो से  ''क्या भोपाल में स्लाटर हाउस  बनाना जरूरी है ?'' से आम नागरिक की राय मांगी थी । 
 
देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गयी । इस पोस्ट को अभी तक 2500 लोगो ने लाइक किया , 3500 हज़ार लोगो ने इसपर अपनी राय व्यक्त करते हुए स्लाटर हाउस का विरोध किया । श्री शर्मा की यह पोस्ट 150 लोगो द्वारा शेयर भी की गयी है जिनपर लोगो द्वारा ओर प्रतिक्रियाएं भी दी गयी है । आज श्री शर्मा ने फेसबुक पर प्राप्त सभी 3500 कमेंट की एक प्रति स्लाटर हाउस  के विरोध में भोपाल के आम जन की आवाज के रूप में एक पत्र के माध्यम से भोपाल कलेक्टर  निशांत वरवड़े को दी ।
Kolar News 26 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.