कलियासोत में बााघ के लिए लगेगी जाली
वन विभाग ने केरवा-कलियासोत जंगल के बीच अपनी टेरेटरी बना चुके बाघ-बाघिन को सड़क किनारे आने से रोकने के लिए जाली लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह जाली बुल मदर फार्म से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की कोठी यानी केरवा कोठी तक लगाई जाएगी। करीब एक महीने पहले बाघ टी-वन बुल मदर फार्म के आसपास देखा गया । इसके पीछे का कारण पुरानी जाली टूटना बताया गया था। इसके बाद वन विभाग ने फिर से मजबूत जाली लगाने का निर्णय लिया। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करीब दो किलोमीटर लंबी इस जाली को लगाने में लगभग 30 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसका काम शुरू कर दिया गया है।