नगर निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने कोलार स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट पर जल शुद्धिकरण प्रक्रिया का अवलोकन किया।
निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. चौहान ने कोलार प्लांट पर स्थित प्रयोगशाला एवं पानी के फिल्टर करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले एलम आदि का भी अवलोकन किया।
निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. चौहान ने वर्षा ऋतु के दौरान शहर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित समय पर फिल्टर आदि को बदलने सहित सभी व्यवस्थाओं को उच्च स्तरीय बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. चौहान ने कोलार से भोपाल शहर को पेयजल प्रदाय के लिए डली हुई पाईप लाईन में जगह-जगह लगे एयर वाल्व का भी निरीक्षण किया और अपने सामने एयर वाल्व की टेस्टिंग कराई साथ ही इन वाल्वों की कार्यपद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त ली।
निरीक्षण के दौरान निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. चौहान ने कोलार फिल्टर प्लांट की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए फिल्टर प्लांट की व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाकर शहर के नागरिकों को उत्कृष्ट जलप्रदाय व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।