सामंजस्य बनाकर आपदा से निपटे
महापौर की दो टूक नसीहत
भोपाल में बाढ़ से निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों की एक सामूहिक बैठक नगर निगम के माता मंदिर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में महापौर आलोक शर्मा, निगमायुक्त छवि भारद्वाज, अपर आयुक्त जीपी माली, सीपीए के ईई जवाहर सिंह सहित पीडब्ल्यूडी, हाउसिंग बोर्ड, बीडीए सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर ने कहा कि सभी संबंधित संस्थाओं को आपदा से निपटने के लिए सामंजस्य से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां ड्रेनेज बनना हैं, नाला क्रास बनना है या रोड निर्माण किया जाना है। इसकी एक समग्र जानकारी इक्ट्ठी की जाए ताकि यहां काम हो सके। महापौर ने कहा कि कई आवास जर्जर हैं और नाले पर बनाए गए हैं, जिससे कभी भी आपदा खड़ी हो सकती है।
इसके बाद हाउसिंग बोर्ड ने कहा कि वह अपने जर्जर मकानों की सूची नगर निगम को सौंपेगा। तत्पश्चात नगर निगम इन्हें नोटिस जारी करेगा। इसके साथ ही बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। तय हुआ कि शीघ्र ही उन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जहां नाले पर मकान बनाए गए हैं।