जनसम्पर्क में सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
जनसंपर्क संचालनालय में आज विभाग के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई।आयुक्त जनसंपर्क अनुपम राजन ने सेवानिवृत्ति पर शीघ्रलेखक रामकृष्ण शुक्ल और प्रचार सहायक ग्रेड-1 ताहिर हाशमी के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। आयुक्त जनसंपर्क ने श्री शुक्ल एवं श्री हाशमी को शॉल-श्रीफल भेंट किया। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क परिवार हमेशा उनका सहयोगी रहेगा।इस मौके पर संचालक जनसम्पर्क अनिल माथुर तथा अपर संचालक मंगला प्रसाद मिश्रा, सी.के. सिसोदिया एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।