Advertisement
फायर बिग्रेड के अनुसार नवलखा चौराहे पर स्थित खालसा बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। यहां पहुंचे तो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सुबह रेस्टोरेंट से धुआं उठता देखा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पास स्थित मेडिकल स्टोर, चश्मे की दुकान, शू शॉप के साथ ही ऊपर स्थिति एक लाइब्रेरी सहित कुल छह दुकानों को चपेट में ले लिया। लगातार फैल रही आग के साथ ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भी तेजी से भरने लगा था। सूचना के बाद भंवरकुआं और संयोगितागंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, छह दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं। आग पर काबू पाने के बाद फायर टीम जब रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल हुई तो वहां एक व्यक्ति अधजली हालत में मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी पहचान हरवंश के रूप में हुई और पता चला कि वह रेस्टोरेंट संचालक का भाई था और केयर टेकर के रूप में यहां काम देखता था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |