खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल बनेगा राष्ट्रीय स्तर का संस्थान
पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को राष्ट्रीय स्तर का आयुर्वेद अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार मदद करेगी। यह घोषणा केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक ने की। वे मंगलवार दोपहर कॉलेज का औचक निरीक्षण कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने ओपीडी, आईपीडी, पंचकर्म, योगा और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। सेंट्रल काउंसिल ऑफ आयुर्वेद के मानक संस्थान में पूरे किए जाने की जांच की। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह, आयुष मंत्री हर्ष नारायण सिंह सांसद आलोक संजर भी मौजूद थे। नाइक ने प्राचार्य और डॉक्टर्स की बैठक ली। उन्होंने संस्थान को प्रदेश का मॉडल आयुष कॉलेज और देश का राष्ट्रीय स्तर पर टॉप टेन रैंकिग वाला कॉलेज और अस्पताल के रूप में विकसित करने की डीपीआर बनाने के अादेश दिए। इससे पहले उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से फीडबैक लिया।
गंभीर बीमारियों में मददगार है आयुष
नाइक ने एलएन मेडिकल कॉलेज में इलनेस टू वेलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि गंभीर बीमारियों के नियंत्रण में आयुष मददगार है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण में काम आने वाली जड़ी-बूटियां भरपूर मात्रा में मौजूद हैं। इन पर रिसर्च की जरूरत है, जिसके लिए केंद्र राज्य का सहयोग करेगा। ताकि प्रदेश के सरकारी क्षेत्र के संस्थानों में रिसर्च यूनिट्स शुरू हो सकें।