मंगलम से स्वच्छ होंगे प्रदेश के चारों महानगर
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में अलग-अलग योजनाएं शुरु की जा रही है। अब मध्यप्रदेश के चारों महानगर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर को मंगलम योजना से स्वच्छ बनाया जाएगा। इस योजना के तहत इन चारों महानगरों में चालीस इंसीनरेटर और सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। भोपाल में 10 जगह इन मशीनों को लगना है जिनमें से एक मशीन कोलार इलाके में लगेगी।
केन्द्र सरकार के स्वच्छ भरत मिशन के तहत राज्य में मंगलम योजना शुरू की जा रही है। पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे पहले चारों बड़े महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में शुरू किया जाना है। इस योजना के तहत इन नगर निगमों में प्रमुख स्थानों पर स्थित दस सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर स्थापित किए जाएंगे। इस योजना के तहत भोपाल नगर निगम, इंदौर नगर निगम, जबलपुर नगर निगम और ग्वालियर नगर निगम में दस-दस सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर लगाए जाएंगे। इस तरह पहले चरण में कुल चालीस मशीनें प्रदेशभर में लगाई जाएंगी। इन मशीनों को लगाने के लिए सभी नगर निगमों को छह-छह लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। ये मशीनों साठ-साठ हजार रुपए की कीमत की होगी।
ये मशीनें शहर के सभी प्रमुख बाजारों, प्रमुख स्थानों पर स्थित शौचालयों में लगाई जाएंगी। ये सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें आॅटोमेटिक होगी। इसमें महिलाए खुद जाकर मशीन में रुपए डालेंगी और रुपए अंदर जाने के बाद उसकी कीमत के अनुसार सेनेटरी पेड मशीन से बाहर आ जाएंगे। चूंकि यह आॅटोमेटिक मशीन होगी इसलिए महिलाओं को यहां जाने पर शर्मिंदगी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।