राजधानी और आस-पास के जिलों में हो रही भारी बारिश से जन-जीनव अस्त व्यस्त हो गया है। में भी बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है कोलर को शहर से जोड़ने वाला चूना भट्टी ,शहपुरा इलाका की सड़कों से कोलर का संपर्क दोपहर बाद तक टूटा रहा। इलाके की कलियासोत नदी और नाले उफान पर आ गए। कोलर के निचले इलाकों सहित कई मार्गों पर पानी भर गया है। तेज बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी। भोपाल में शाहपुरा पहाड़ी से लैंडस्लाइड भी हो गया। उधर कलेक्टर ऑफिस में पार्किंग की दीवार गिर गई।
कोलर के जेके हॉस्पिटल रोड ,सर्वधर्म ,सनखेड़ी ,अकबरपुर ,गेहूंखेड़ा की कई कॉलोनियों में पानी घरों में घुस गया। हुजूर विधानसभा की झरनेश्वर कॉलोनी में पानी भर गया है। इलाके में राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। विधायक रामेश्वर शर्मा और नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज मौके पर पहुंच गई। उधर तवा बांध के सात गेट 10-10 फीट खोल दिए गए हैं। जिसमें से प्रति सेकेंड एक लाख 10 हजार क्यूसिक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसे लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है। राजीव नगर कोटरा में ऑटो चलाने वाला दीपक नाम का युवक नाले में बह गया।
भोपाल के पास हलाली नदी उफान पर है। एटखेड़ी गांव में पानी में फंसे 5 लोगों के फंसने सूचना सामने आई है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू । एडीएम रत्नाकर झा भी मौके पर मौजूद रहे।
जलमग्न क्षेत्रों में भोजन के पैकेट बंटवाएं गए हैं। होशंगाबाद की दो निचली बस्तियां भी खाली करा ली गईं हैं। इस बीच हलाली डैम पर होने वाली अनौपचारिक कैबिनेट का स्थगित कर दिया गया है।
भोपाल की कालोनियो और बस्तीयों में पानी भरने के लिए बिल्डिंग परमीशन विभाग दोषी -- सुरजीत सिंह चौहान
नगर निगम भोपाल के अध्य्क्ष सुरजीत सिंह चौहान ने शहर में बारिश से बनी भयानक स्तिथि के लिए निगम के बिल्डिंग परमीशन विभाग को दोषी बताया है । चौहान का साफ़ कहना है की में इसकी जॉच करूँगा । उन्होंने कहा की में देखूंगा की बिल्डिंग परमीशन में सीवेज , ड्रेनेज , नालियो की निकासी और अतिक्रमण की क्या स्तिथि है । चौहान का साफ़ कहना था की बिल्डिंग परमीशन विभाग में अधीकारियों की मिलीजुली सरकार की भी वे जाँच करेंगे ।