भोपाल में दाउदी बोहरा समाज में आज सुबह से ही ईद का उल्लास है। बारिश की फुहारों के बीच समाज की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। बोहरा समाज के लोग एक-दूसरे से गले मिल कर पर्व की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच सिवैयों, शीरखुरमों और परंपरागत मुजाफिर नामक व्यंजनों का लुत्फ लिया जा रहा है। बोहरा समाज में रमजान के पूरे 30 रोजे रखे जाते हैं। इस लिहाज से यहां आज ईदुल फित्र का त्यौहार मनाया जा रहा है। समाज में फजिर की नमाज के बाद ईद की नमाज अदा की जाती है। अलीगंज की हैदरी मस्जिद में आमिल मुर्तजा भाई, सैफिया कालेज स्थित बद्री मस्जिद में शैख युसुफ भाई, पीर गेट मालीपुरा की हुसैनी मस्जिद में मुसतन्सिर भाई साहब ने नमाज अदा कराई। करोंद स्थित मुल्ला कालौनी में भी ईद की नमाज अदा की गई।
बधाईयों का दौर
सफद कपड़ों, अचकन और शेरवानी में सजे सभी बोहरा आज सुबह भारी तादात में मस्जिदों में पहुंचे। नमाज के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चल रहा है। लोग सिवैंयों आदि का लुत्फ ले रहे हैं।
आज चांद तो कल ईद
मुस्लिम समाज के लोग आज 29 वें रोजे पर मगरिब के समय चांद देखेंगे। मोती मस्जिद में रूहते हिलाल कमेटी की बैठक शहर काजी मुश्ताक अली नदवी की सदारत में होगी। यदि आज चांद देख लिया गया तो कल ईद की घोषणा गोले छोड़ कर दी जाएगी। नहीं दिखाई देने पर सात जुलाई को ईद होगी। ईद की नमाज ईदगाज में सुबह 7.30, जामा मस्जिद में 7.45, ताजउल मसाजिद में 8.0, मोती मस्जिद में 8.15, मस्जिद आयशा में 8.0 होगी।