विधायक रामेश्वर के साथ विकास के लिये दौड़ा कोलार
प्रधानमंत्री मोदी ने दी रामेश्वर को बधाई
कोलार को स्वच्छ, सुन्दर हरा भरा रखने का संकल्प आज कोलार वासियों ने लिया , मौका था स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित विकास मैराथन का । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामेश्वर शर्मा को जन्मदिवस की बधाई दी । प्रधानमंत्री की बधाई के बाद की मैं अभिभूत हूँ और मोदी जी के स्नेह के लिए आभारी हूँ
कोलार वासियों ने अपने लाडले विधायक का जन्मदिन विकास मैराथन के जरिए मनाया । सर्वधर्म पुल से हज़ारो की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। मैराथन का समापन नीलकंठ बुच उद्यान में हुआ । जहाँ मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 5100 वृक्षों को रोपित किया ।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने नागरिको को संबोधित करते हुए कहा की कोलार के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी । आप लोगो के सहयोग से कोलार को विकसित ओर समृद्धशाली कोलार बनाने में आप लोगो का जो सहयोग मिला रहा है उसका में आभारी हूँ ।