महापौर और विधायक में रस्साकशी
कोलार में आखिरकार स्ट्रीट लाइट चालू हो गई। नगर निगम ने इस पर 62 लाख रुपए खर्च किए हैं। पब्लिक प्रेशर में निगम ने इसे चालू कर दिया, लेकिन अपेक्षित रूप से लोकार्पण कार्यक्रम नहीं हुआ।इन बंद लाइटों का स्विच कौन ऑन करे इसको लेकर राजनीति चल रही थी। विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा के बीच चल रही रस्साकशी का नतीजा कोलार के लोग भुगत रहे हैं।
कोलार में सेन्ट्रल वर्ज की स्ट्रीट लाइट की टेस्टिंग दो सप्ताह पहले पूरी कर ली गई थी। लेकिन कुछ कारणों से ये लाइटें बंद थी। लोकार्पण को लेकर मामला अटक रहा था। इस मुद्दे को मीडिया ने गंभीरता से उठाया था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने इस मामले में काम किया और 3 जुलाई को स्ट्रीट लाइट चालू कर दी।
कोलार के रहवासियों ने 62 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट के सौगात देने के लिए महापौर आलोक शर्मा का आभार व्यक्त किया है। रहवासियों ने कहा कि कोलार में ढेरों समस्याएं हैं, जिनका समाधान नहीं किया जा रहा है। रहवासियों ने महापौर से मांग की है कि यहां लाखों की आबादी निवास करती है। नगर निगम को यहां की समस्याओं के निराकरण पर ध्यान देना चाहिए।