Video

Advertisement


कल्पना चावला पार्क में राजनीति
kalpna chawla park
 
बच्चों के झूले और दुर्गा स्थापना के स्थान पर विवाद 
 
सर्वधर्म कॉलोनी के कल्पना चावला पार्क में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति हो रही है। जिस जगह नवरात्र में बड़ी प्रतिमा बैठाई जाती थी वहां बीजेपी पार्षद भूपेंद्र माली ने झूले और फिसलपट्टी लगवा दी है। इसके बाद कांग्रेस नेता और  दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष  राहुल राठौर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पार्क में दिनभर हंगामा चलता रहा। 
 
 
कोलार के  वार्ड 82 के कल्पना चावला पार्क सर्वधर्म बी सेक्टर मे पार्षद भूपेंद्र माली ने जनसहयोग से बच्चों के झूले लगवाये। इसके बाद आज इनका लोकार्पण भी कर दिया गया।  कल्पना चावला रहवासी समिति के सभी सदस्य एवं सभी रहवासियों ने अपने बच्चों के साथ पार्क में मस्ती की।  झूले लगते ही छोटे बच्चों का उत्साह देखने लायक  था ।पार्षद भूपेंद्र माली ने कहा कि वे अपने इलाके में बच्चों ,बड़े ,बूढ़ों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखेंगे और विकास के काम जारी रखेंगे। 
 
इस पार्क में ही नवरात्र में देवी स्थापना की जाती है। पार्क में नए निर्माण से पार्क में जाने का रास्ता छोटा हो गया है जिस कारण देवी जी की बड़ी प्रतिमा स्थापित किये जाने में कठिनाई आएगी। इस कारण दुर्गा  उत्सव समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राहुल राठौर ने इस पर आपत्ति जाहिर की और मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। 
 
राहुल राठौर ने कहा कि हिन्दू विरोधी पार्षद ने पार्क में देवी जी लाने का रास्ता ही बंद क्र दिया है। वार्ड न.82 के पार्षद भूपेंद्र माली  द्वारा राजनितिक साजिश के तहत आज कल्पना चावला गार्डन में विकास कार्य के नाम पर मातारानी की प्रतिमा के अंदर आने के रास्ते जानबूझकर बंद कराया गया और जबरियाँ अतिक्रमण करनेवाले पार्षद के विरोध में थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। 
 
कांग्रेस नेता ने कहा अब जवाब दें बीजेपी के  हिन्दू धर्म के ठेकेदार ,हम दुर्गाजी वहीँ बिठाएंगे जहाँ 5 साल से बिठाते आये है जिससे रोकते बने वो रोक ले। राठौर ने सवाल किया कि पूरे कोलार के पार्को को छोड़कर आखिर कल्पना चावला गार्डन ही क्यों ,वार्ड 82 में इतने सारे पार्क है जो विकास की राह देख रहे है वहां वृक्षारोपण भी नहीं होता ,वहां बच्चों का पार्क क्यों नहीं बनाया।  कोलार की सबसे बड़ी और 5 वर्षो से प्रथम पुरस्कार विजेता  समिति सर्वधर्म बी सेक्टर माता वैष्णो देवी श्री दुर्गा उत्सव समिति है वो दुर्गा जी की स्थापना न कर सके इसके लिए यह सब राजनीति पार्षद भूपेंद्र माली कर रहे हैं।  
Kolar News 2 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.