कोलार क्षेत्र में तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी और मुख्य मार्ग पर शॉपिंग मॉल बनाए जा रहे हैं। ऐसें में दो व चार पहिया वाहन चालक पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब चार साल पहले क्षेत्र में पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया था, लेकिन यह प्रस्ताव अब गायब हो गया है। रोड के किनारे वाहनों का जमावड़ा लगने से यातायात प्रभावित होता है, तो वहीं ट्रैफिक पुलिस भी चालान बनाने से नहीं चूकती है।
4 साल पहले निगम प्रशासन ने चूनाभट्टी में वाहन पार्किंग स्थल के लिए तीन स्थान प्रस्तावित किए थे। इनमें से एक चूनाभट्टी व काली मंदिर के पास और वेस्ट एंड प्लाजा के पास 1500-1500 वर्गफीट में पार्किंग स्थल विकसित किए जाने थे। इनमें 30 से 75 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होती है,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पार्किंग के निर्माण की सख्त जरूरत है,लेकिन सरकारी जमीन नहीं होने के कारण योजना पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है। जगह की तलाश की जा रही है।
शैलेंद्र चौहान, जोनल अधिकारी 18
क्षेत्र में जिस प्रकार से आबादी का ग्राफ बढ़ रहा है। इसे देखते हुए अब लोगों को मल्टीलेवल पार्किंग की कमी महसूस होने लगी है। सबसे ज्यादा पार्किंग की दिक्कत बीमाकुंज, ललिता नगर मार्केट, चूना भट्टी और सर्वधर्म मेन रोड के आस-पास होती है। यहां सुबह -शाम प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे रहवासियों को आने-जाने में परेशानी होती है।