विधायक रामेश्वर शर्मा ने द्वारा वार्ड क्र.83 में निर्मित हो रहें बेनजीर कालेज का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को जुलाई माह में प्रारम्भिक व्यवस्थाओं के साथ महाविद्यालय प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दियें!
इससे पहले निर्माणाधीन बेनजीर कॉलेज भवन का सोमवार को शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने जायजा लिया था । इन्होंने संबंधितों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। स्थल निरीक्षण के दौरान भाजपा कोलार मंडल उपाध्यक्ष श्यामसिंह मीना तथा सामाजिक कार्यकर्ता नरेश राजपूत मौजूद थे। मंत्री श्री जोशी ने भवन निर्माण की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की कि अब जुलाई से ही इस कालेज का शिक्षण सत्र शुरु हो रहा है, जो कोलार के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होगा।अब रामेश्वर शर्मा चाहते हैं कि जुलाई महीने में हर हाल में बेनजीर कॉलेज शुरू हो जाये ताकि कोलर को एक सरकारी कॉलेज मिल सके।
इस अवसर एम.आइ.सी. मेम्बर भूपेंद्र माली , श्याम सिंह मीना ,संदीप सिंह परिहार ,ओमप्रकाश अहिरवार जी,मिक्की भटनागर जी, राज शर्मा ,दिलीप प्रजापति जी एवं अन्य गणमान्य क्षेत्रीय जन उपस्थित रहें!