विधायक की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं
नगर निगम के वार्ड 83 का हिस्सा सनखेड़ी इलाके में रात गहराते ही अवैध उत्खनन शुरू हो जाता है। जेसीबी, पोकलेन मशीन और डम्पर चलने लगते हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर और खनिज अधिकारी को इस मामले में शिकायत की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
राजधानी में कोलार रोड स्थित सनखेड़ी में रात के अंधेरे में कोपरा खोदा जा रहा है। कालापानी में बेधड़क, बिना रोक-टोक के अवैध ढंग से पत्थरों को उखाड़ा जा रहा है। कलखेड़ा में अवैध उत्खनन और परिवहन का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। लेकिन जिम्मेदारों ने इससे मुंह फेर लिया है। यही कारण है कि यहां न तो किसी तरह की कार्रवाई हो रही है और न ही अफसर यहां जाना पसंद करते हैं। इससे न सिर्फ शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि बारिश में यह अवैध उत्खनन आम जनता के लिए परेशानी बनेगी।
कलखेड़ा, सिकंदराबाद, रसूलिया गोसार्इं में बस्ती के बीचोंबीच अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यहां पर दिन व दिन खुदाई का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। तथाकथित भाजपा नेता की जेसीबी और डंपर यहां दिन रात चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो यह भाजपा नेता अवैध रूप से उत्खनन कर मुरम बेचकर लाखों रुपए कमा रहा है।
इलाके के विधायक रामेश्वर शर्मा कहते हैं मेरे क्षेत्र कुछ स्थानों पर अवैध उत्खनन की शिकायतें मिली थी। इसकी शिकायत कलेक्टर और खनिज अधिकारी से की गई है। यदि यह सब नहीं रुका, तो जल्द ही इस मामले में प्रभारी मंत्री और खनिज मंत्री को भी पत्र लिखूंगा।