10 जुलाई को आरम्भ होगा प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ कोलार मुक्ति धाम
विधायक रामेश्वर ने लिया मुक्ति धाम का जाएजा
अब कोलार एवं आस पास के एक दर्जन से अधिक गाँवो को दाह संस्कार के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ! कोलार के सनखेडी में जनभागीदारी से निर्मित मुक्ति धाम का कार्य पूर्ण हो चूका है ! 10 जुलाई को धार्मिक अनुष्ठान एवं वृक्षारोपण के साथ मुक्ति धाम आम नागरिको के लिए प्रारंभ कर दिया जायेगा।
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुक्ति धाम का जाएजा लेने के बाद कहा यह प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ मुक्तिधाम है ,इसके लिए और भी जो कुछ करना पड़ा वो किया जाएगा। उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश का सर्वप्रथम सुव्यवस्थित , सर्व सुविधायुक्त खूबसूरत मुक्ति धाम का निर्माण जन भागीदारी द्वारा कराया गया है।
श्री शर्मा ने बताया की पैशे से व्यवसायी नितिन अग्रवाल ने इस मुक्ति धाम के निर्माण में अपनी अहम् भूमिका निभाई है। श्री शर्मा ने बताया की मुक्ति धाम में नागरिको की सुविधाओ के लिए श्रधांजलि भवन , शवदाह शेड , पीने के पानी , निशुल्क शांति वाहन, इत्यादि की व्यवस्था की गयी है। धार्मिक अनुष्ठान एवं वृक्षारोपण के साथ 10 जुलाई को आरम्भ होगा कोलार का मुक्ति धाम। इससे 3 लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी।