कोलार इलाके के आज वार्ड 82 मे आगरा चाट भंडार से लेकर गणपति एन्क्लेव एवं दनिशकुंज मे मालवीय जी की दुकान के सामने सी सी रोड का भूमिपूजन हुज़ूर के विधायक मा रामेश्वर शर्मा और पार्षद भूपेंद्र माली ने किया।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने भूमिपूजन के बाद कहा कि पूरे कोलार इलाके में सभी नई सड़कों को मजबूत बनाया जाएगा और इनकी गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा ,ताकि आम जनता को आसान आवागमन सुलभ हो सके। पार्षद काम के गुणवत्ता की तरफ ध्यान दें। इस अवसर पर वार्ड 82 के पार्षद भूपेंद्र माली ,पवन बोराणा , बी एस वाजपेयी , ताराचंद मारण समेत समस्त कई बीजेपी कार्यकर्ता एवं रहवासी उपस्थित थे ।