Advertisement
कोलार में नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना वार्ड 82 के पार्षद भूपेंद्र माली के प्रयास से शुरू हो गई है ।
उज्ज्वल योजना के अंतर्गत बी.पी.एल कार्ड धारको को मुफ़्त रसोई गैस वित्तरित की जा रही है।
कोलार के गरीब रहवासियों के लिए पार्षद भूपेंद्र माली ने कोलार इण्डियन गैस दानिश कुञ्ज की संचालिका दीपा गाड़ी के सहयोग से उज्ज्वला योजना को शुरू करवाया और 20 महिला हितग्रहियों को गैस कनेक्शन वितरित किये। गैस एजेंसी की संचालिका दीपा व पार्षद माली ने कहा की आगे भी हमारी कोशिश रहेगी की अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को इसका लाभ पहुंचा सके जिससे महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे और अंगीठी के धुएं से निजात मिल सके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना सफल हो सके ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |