एक्सीलेंस कॉलेज में नहीं होंगे ऑनलाइन प्रवेश
कोलार के उच्च शिक्षा उत्कृष्टता शिक्षा संस्थान (एक्सीलेंस कॉलेज) ने बीए, बीएससी, बीकॉम आनर्स की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक गणित विषय का कट ऑफ सबसे हाई गया है। विषय में अनारक्षित श्रेणी की लिस्ट का कट ऑफ 91.8 फीसदी रहा। ओबीसी का कट ऑफ 90.2 फीसदी रहा है। एससी का कटऑफ 79.2 फीसदी रहा। वहीं एसटी के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं 60 फीसदी अंक से पास की, उन्हें गणित विषय में एडमिशन मिल पाया। विज्ञान समूह में कंप्यूटर साइंस 91.2, फिजिक्स 91.4, बायोटेक 88, कैमिस्ट्री 89.9, इलेक्ट्रोनिक्स 86.9 केमिस्ट्री प्लस बायोटेक का कट ऑफ 85 फीसदी तक गया है। संस्थान में अकाउंट और मैनेजमेंट विषय की डिमांड भी इस साल अधिक रही है। इस विषय की डिमांड पिछले साल भी अधिक रही थी। अकाउंट का कट ऑफ 91 फीसदी तक गया है। वहीं बीए अर्थशास्त्र में एडमिशन के लिए जनरल की कट ऑफ लिस्ट 85.5 फीसदी अंक तक सीमित रही। ओबीसी के 81 फीसदी अंकों के वाले छात्रों को एडमिशन मिल पाया है। एससी की कटऑफ लिस्ट 63 और एसटी की कटऑफ लिस्ट 64 फीसदी तक गई है।