नगर निगम घटिया सामान खरीदकर उसका उपयोग करता है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड रहा है। कोलार इलाका पानी की भीषण समस्या से जूझ रहा है ,ऐसे में नगर निगम द्वारा रखी गईं घटियाँ टंकियां फटना शुरू हो गईं हैं।
एक तो भीषण गर्मी ऐसे में पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से कोलार के लोग परेशान है ,ऐसे में नगर निगम ने पानी की जो टंकियां रखीं हैं वे इतनी घटिया हैं की जरा से भी गर्मी तेज होते ही फट जाती हैं।यह घटिया पानी की टंकियां जरा सी भी तपिश से कमजोर पड़ गई और फट रही हैं। आज भी टेन्कर से पानी भरते समय अब्बास नगर की टंकी फट गईं। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन इन घटिया टंकियों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।