राजधानी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन आवंटन के बाद अब उसके निर्माण के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। करीब दस महीने पहले जिला प्रशासन ने बरखेड़ा नाथू के पास क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित कर दी थी। इसकी डिजाइन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तरह बनाई गई है। लेकिन अब तक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार नहीं होने के कारण स्टेडियम का काम शुरू नहीं हो पाया है।
ऐसे में अभी असमंजस है कि राजधानी को कब तक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मिल सकेगा। प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनने के बाद इसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद टेंडर किए जाएंगे। करीब 100 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
पांच साल पहले की थी सीएम ने घोषणा
2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत ने जीता था। इस जीत पर सीएम शिवराज सिंह ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए घोषणा की थी कि भोपाल में भी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। तब से स्टेडियम की कवायद चल रही है।
स्टेडियम के अंदर 10 पिच बनेंगी। तीन मुख्य पिच होंगी।स्टेडियम 70 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।फाइव स्टार होटल बनेगा। 50 कारपोरेट एसीबॉक्स। कान्फ्रेंस हाल,ड्रेसिंग रूम। मीडिया के लिए व्यवस्था। क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम, योगा रूम, पार्किंग।बच्चों के खेलने के लिए फूड कोट बनाया जाएगा।