कोलार से सटे होशंगाबाद रोड स्थित बावड़ियाकलां रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग को इसके लिए 191 पेड़ काटने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए विभाग ने निगम के पास 18 लाख रुपए जमा कराए थे। इनमें बबूल, कनकचम्प, नीलगिरि आदि के पेड़ है।
अनुमति मिलते ही निर्माण सामग्री कांट्रेक्टर ने यहां रख दी है। इसके सर्विस लेन के एक हिस्से को टीन से बंद कर दिया गया है। यहां 850 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा ब्रिज बनेगा। जिसकी लागत करीब 38 करोड़ रुपए आएगी। यह 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा।