कोलार नगर निगम वार्ड क्रमांक 83 में निर्माणाधीन बेनजीर कॉलेज भवन का सोमवार को शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने जायजा लिया। इन्होंने संबंधितों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। स्थल निरीक्षण के दौरान भाजपा कोलार मंडल उपाध्यक्ष श्यामसिंह मीना तथा सामाजिक कार्यकर्ता नरेश राजपूत मौजूद थे। मंत्री श्री जोशी ने भवन निर्माण की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की कि अब जुलाई से ही इस कालेज का शिक्षण सत्र शुरु हो रहा है, जो कोलार के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होगा।