अगस्त-सितंबर में झमाझम
भोपाल में 18 से 20 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। जून के आखिर तक यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। इसके बाद बाकी तीन माह प्रदेश तरबतर होने की संभावना है। यह जानकारी को मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ.अनुपम काश्यपि ने दी।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों तमिलनाडू में आए रोआनू तूफान के कारण मानसून तय तारीख 1 जून के बजाय 7-8 जून को पहुंचने की संभावना है। इस देरी का असर राजधानी समेत प्रदेश पर भी होगा। इस वजह से जून में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं। भोपाल में जून में 10 सेमी बारिश होने की उम्मीद है, सामान्यतः इस महीने 15 सेमी बारिश होती है।
डॉ. काश्यपि ने बताया कि गत वर्ष अलनिनो प्रभाव के कारण मानसून बुरी तरह से प्रभावित हुआ था, लेकिन इस बार लानिना प्रभाव मानसून के लिए काफी मददगार साबित होगा। इससे अगस्त-सितंबर माह में जोरदार बरसात होगी।