कोलार की 1200 मिमी व्यास की पाइपलाइन प्रेशर के कारण मंगलवार तड़के 4 बजे फूट गई। इससे 30 लाख गैलन पानी 2 घंटे में नाले में बह गया। यह पानी करीब 1 लाख लोगों की प्यास बुझा सकता था। लाइन फूटने से बुधवार को नए और पुराने शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हो पाई ।
जाे लाइन फूटी है वह 30 साल पुरानी है। सोमवार रात से इसमें 10 हजार लीटर प्रति मिनट के प्रेशर से पानी सप्लाई हो रहा था। तभी मंगलवार तड़के जोरदार धमाके के साथ लाइन का करीब 2 फिट का हिस्सा उखड़ गया था। जलकार्य इंजीनियर एआर पवार ने बताया कि सूचना मिलते ही लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया। वहीं मरम्मत कार्य के दौरान जब महापौर मौके पर मौजूद थे। तभी सांप निकल आया, जिससे भगदड़ मच गई।
पाइप लाइन डेमेज होने से अरेरा कॉलोनी, 1100 क्वार्टर, बघीरा अपार्टमेंट, साईं बाबा नगर, बाल विहार, काजी कैंप, पीजीबीटी, जेपी नगर आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं हो पाई , यहां रही पानी की कमी रही।
लीकेज में करीब 30 लाख गैलन पानी बर्बाद हो गया। मरम्मत कार्य के दौरान जब महापौर मौके पर मौजूद थे, तभी एक सांप निकल आया, जिससे भगदड़ मच गई।
उधर गोविन्दपुरा में नर्मदा की लाइन फूट गई। लाइन शाम छह बजे पानी की टंकी के पास फूटी थी। इसकी शिकायत लोगों ने निगम कॉल सेंटर से भी की। लेकिन रात 9 बजे तक मौके पर काई नहीं पहुंचा। इस दौरान पानी सड़कों पर भर गया। कोलार पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए दिनभर काम चलता रहा,लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया और शहर में पानी की किल्लत बनी रही ।