दूषित पानी की सप्प्लाई नपा के टेंकर से
कोलार !वार्ड ५ स्थित दामखेडा के लोगों ने गुरूवार को बदबूदार पानी की सप्प्लाई के खिलाफ नपा मे जमकर नारेवाजी की, बाद मे इसके खिलाफ नारे लगाते हुए वार्ड पार्षद रमा मालवीय के घर पहुंचे !पार्षद ने तुरंत सीएमओ को इस मामले की जानकारी दी, तो उस पर सी एम ओ राजेश श्रीवास्तव का कहना था की पानी को फेंक दीजिये नपा से तुरंत नया टैंकर भेजने का अस्वाशन दिया !और इस मामले की जांच करने को कहा !