काम न होने से परेशान दिखे विधायक
कोलार ..नगर निगम द्वारा सडकों ,सीवेज एवं स्ट्रीट लाइटों का कार्य पूरा न होने पर विधायक जी द्वारा समीक्षा बैठक बुलाई गयी !यह बैठक शुक्रवार को हुई जिसमे समस्त पार्षद लोग मौजूद थे ,वार्ड १८ की पार्षद ममता पवार ने भी अपनी व्यथा सुनाई की प्रियंका नगर की शिकायत थी सीवेज की, जिसका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ वहां के रहवासी घर पर आकर भला -बुरा कहते है !इस पर पार्षद का कहना था की लोगों ने आपस मे रूपए मिलाकर काम करवाने को कहा तो नपा की अधिकारयों ने १५ दिन मे एस्टिमेट बनाकर काम शुरू करवाने को कहा लेकिन ३ महीने से ऊपर हो गए न तो एस्टिमेट बना न ही काम हुआ !इसी तरह अन्य वार्डों के पार्षदों ने भी विधायक जी व् नपा अध्यक्ष मुन्नी यादव के समक्ष अपनी -अपनी शिकायतें रखी!सड़कों के कार्य हेतु सीएमओ ने बताया की रेट कम -ज्यादा होने के कारण कोई भी ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है !यह सुनकर विधायक जी ने सीएमओ व् पार्षदों से कहा की मुझे नहीं मालूम किसको आप ठेका दे रहे है किसको नहीं ,मुझे मतलब सिर्फ काम से है और कार्य हर हाल मे इस साल मे पूरा होना चाहिए !