Video
Advertisement
एन -मार्ट ने सौ से ज्यादा स्टोर खोल कर रचा इतिहास
एन -मार्ट ने सौ से ज्यादा स्टोर खोल कर रचा इतिहास
देश में सबसे तेजी से बड़ते मल्टी ब्रांड रिटेलर स्टोर एन -मार्ट ने उज्जैन में अपना १०१ वें स्टोर का सुभआरंभ कर दिया एक साल से कम समय में सबसे अधिक स्टोर का इतिहास रच दिया |एन -मार्ट ने जहाँ बड़े बड़े मेट्रो सीटेस ध्यान दिया, वहीँ उसने गाँव ,कसबे व् छोटे इलाकों को प्राथमिकता दी है अपने विस्तार हेतु |एन मार्ट के चैयरमेन व् मेंनाजिंग डायरेक्टर (सी एम डी)गोपाल मोहन सिंह शेखावत का कहना है की वाल्ल्मार्ट जब पूरे वर्ल्ड में लीड कर सकती है तो एन - मार्ट रिटेल क्यूँ वहां तक नहीं पहुच सकती |एन मार्ट की तेजी से और अपने नेटवर्क के विस्तार से देश के दिग्गज रीटेलेर्स भी आश्चर्य व्यक्त करने लगे है |मध्यप्रदेश के उज्जैन मे खुलने वाले एन-मार्ट के १०१ वे स्टोर का शुभारम्भ एन-मार्ट के डेवेलपमेंट व्ऑपरेशन हेड जीतेन्द्र कौरव करेंगे |
Kolar News

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.