पी डब्लू डी द्वारा दिए गए नोटिस
कोलार !फोरलेन की सीमा मे आ रहे करीब एक दर्जन मकानों व् दुकानों के मालिकों को शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग ने नोटिस दिए !पी डब्लू डी के द्वारा जानकारी अनुसार उपयंत्री मुकेश सेन ने बताया की सर्वधर्म से विनीत कुंज तक के जितने भी डुप्लेक्स ,बहुमंजिला इमारते व् दुकानों को नोटिस दिए गए है !उन्होंने बताया की इन्हें १५ दिन मे खुद अतिक्रमण हटाने को कहा था जो की इन लोगों ने नहीं हटाया इसलिए यह नोटिस की कार्यवाही करनी पड़ी !