दैनिक वेतन भोगियों का वेतन बढ़ा
शेफाली गुप्ता कोलार नगर पालिका में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है,इन कर्मचारियों के वेतन भत्ते बढ़ा दिए गए हैं । कोलर नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रतिदिन मिलने वाले उनके वेतन भत्ते में वृद्धि की गई हैं। वहीं, नगर पालिका के न्यायालयीन मामलों का निपटारा करने के लिए नपा द्वारा हाईकोर्ट में स्थायी अधिवक्ता की नियुक्ति भी की गई है और कर्मचारियों की ईपीएफ पर ब्याज देने का प्रावधान किया गया है। यह निर्णय सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष परिषद (पीआईसी) की बैठक में लिए गए। बैठक में 12 मुद्दों को बहस के लिए रखा गया था, सभी सदस्यों की सहमति के बाद उन्हें पारित कर दिया गया। नगर पालिका अधिकारियों की देरी के चलते बैठक दोपहर 3 बजे शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही पीआईसी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। जलकार्य विभाग के सभापति गायत्री प्रसाद शर्मा ने नपा सीएमओ राजेश श्रीवास्तव से कहा कि बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन नालों की सफाई अभी तक नहीं हुई है। इसके कारण बारिश होने पर नालों का पानी घरों में भर जाएगा। उन्होंने सीएमओ से कहा कि नाला गैंग को निर्देशित कर नालों की सफाई करवाई जाए। वार्ड- 13 की पार्षद अन्नु शर्मा ने सीएमओ से कहा कि बारिश के समय इमरजेंसी की जरूरत पड़ती है, लेकिन कर्मचारी मौजूद नहीं होने के कारण दिक्कत आती है। इस पर सीएमओ ने आश्वासन दिया कि चार लोगों को इमरजेंसी के लिए नियुक्त किया जा रहा है। जो शाम चार से रात 12 बजे तक नपा कार्यालय में मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान नपाध्यक्ष मुन्नी यादव ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पिछली बैठक के दौरान प्रस्तावित कामों को अब तक पूरा नहीं किया गया है। उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि अगले महीने तक सभी अधूरे पड विकास कार्यों को पूरा करवा दिया जाएगा।हाईकोर्ट में नपा का अधिवक्ता नियुक्तसीएमओ राजेश श्रीवास्तव ने पीआईसी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट में नगर पालिका प्रशासन के न्यायालयीन मामलों के लिए अभी तक अधिवक्ता नहीं था। उन्होंने बताया कि नपा प्रशासन के कुल पांच मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं। हर मामले के लिए आए दिन नया अधिवक्ता नियुक्त करना पड़ता है। इसके कारण परेशानी होती है। इसलिए हाईकोर्ट के एक स्थायी अधिवक्ता अशुतोष तिवारी को न्यायालयीन मामलों के लिए नियुक्त किया गया है।यह रहे मौजूद : बैठक में गायत्री प्रसाद शर्मा, राजेश मीना, अन्नु शर्मा, तुलसीराम जाटव उपस्थित थे। यह रहे गैर हाजिर : इस दौरान मंजीत मारन, संगीता गुर्जर नदारद रहे।