बीयू: 25 मई से शुरू होगी प्रवेश प्रकिया
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) से संबद्ध कॉलेजों से ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन फस्र्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए जून तक इंतजार करना होगा। इसकी वजह बीयू के ग्रेजुएशन कोर्स के छठवें सेमेस्टर के रिजल्ट अटकना है। इस परीक्षा का आखिरी पेपर 30 मई को होगा। जबकि कॉलेजों में संचालित पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 25 मई से भरने शुरू हो जाएंगे। बीयू की छठवें सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए करीब 21 हजार छात्रों को पीजी कोर्स के प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए रिजल्ट आने तक इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि छात्रों को एडमिशन के लिए निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी होगा। बीयू की बीएससी छठवें सेमेस्टर की परीक्षा का आखिरी पेपर शनिवार को खत्म हुआ, जबकि बीबीए छठवें सेमेस्टर का पेपर 30 मई को समाप्त होगा। बीएससी छठवें सेमेस्टर की न्यू पैटर्न की परीक्षा एक दिन पहले शुक्रवार को ही समाप्त हुई है। वहीं बीए मैनेजमेंट, बीएससी होमसाइंस, बीकॉम, बीसीए व बीए छठवें सेमेस्टर की परीक्षा मई के तीसरे हफ्ते तक चली हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए तैयार कार्यक्रम के मुताबिक बीयू के पास छठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार कर घोषित करने के लिए अब केवल एक हफ्ते का समय बचा है। खुद विवि के कर्मचारियों की मानें तो इतने कम समय में रिजल्ट तैयार करना विवि के लिए काफी मुश्किल भरा काम है। रजिस्ट्रार एलएस सोलंकी के अनुसार छठवें सेमेस्टर के अधिकांश पेपर्स का मूल्यांकन हो चुका है तथा जल्द रिजल्ट घोषित होगा। उधर, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार पीजी के प्रथम सेमेस्टर में दस्तावेज सत्यापन के दौरान छात्र इंटरनेट से डाउनलोड की गई अंकसूची प्रस्तुत कर सकेंगे लेकिन प्रवेश के समय उन्हें मूल अंकसूची ही प्रस्तुत करनी होगी। इसके बिना छात्रों के प्रवेश निरस्त कर दिए जाएंगे।(kolar)