बच्चे सीख रहे हैं नृत्य की बारीकियां
अभिनय और संगीत मंे भी दिखा रहे हैं जौहरभोपाल, 22 मई। मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठित और लोकप्रिय संस्था ‘‘रंगसंचार’’ की ओर से ओयाजित ‘‘ग्रीष्मकालीन नाट्य शिविर’’ मंे बच्चे एक से बढ़कर एक विधाओं को सीख रहे हैं। इस समर वर्कशाॅप में बच्चे अभिनय, नृत्य और संगीत की बारिकीयांे को समझने के साथ-साथ मंच पर प्रस्तुत करने के लिए जमकर तैयारियां भी कर रहे हैं। रंगसंचार की ओर से आयोजित समर वर्कशाॅप में 8 से लेकर 20 साल तक के बच्चे अपनी प्रतिभाओं को और ज्यादा निखार रहे हैं। वर्कशाॅप मंे आई दीया सोलंकी और दैविका मालवीय ने बताया कि - शुरू मंे उन्हें डर लग रहा था कि इतने लोगांे के बीच में हम कैसे डांस करेंगे, लेकिन अब सब कुछ आसान सा हो गया है। भोपाल शहर के मायाराम स्मृति भवन के पास स्थित जगमोहनदास स्कूल में वर्कशाॅप को दो सप्ताह पूरे हो चुके हैं। वर्कशाॅप में नाटक और संगीत की शिक्षा प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी मांगीलाल शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है। साथ ही नृत्य की विधा शहर की युवा नृतक नेहा तिवारी बच्चों को शास्त्रीय संगीत की विधा को साकार रूप देने का काम कर रही हैं।