राधारमण राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा केन्द्रों की जानकारी मोबाइल पर
राधारमण राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 1 जून कोभोपाल, राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस् द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर किंतु मेधावी छात्रों के लिए राधारमण राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 1 जून को पांच राज्यों म.प्र., उ.प्र., बिहार, झारखंड और उत्तराखंड के विभिन्न 17 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यार्थियों ने ऑफलाइन फॉर्म भरे है, उनके एडमिट कार्ड आवेदन फार्म पर लिखे पते पर डाक द्वारा भेजे जा चुके है साथ ही उनके मोबाइल पर परीक्षा केन्द्र की जानकारी आगामी दो दिनों में भेज दी जायेगी। वहीं जिन-जिन अभ्यार्थियों ने आनलाइन फॉर्म भरे है, वो अपने एडमिट कार्ड संस्था की वेबसाइट से दिए गये लिंक पर अपना नाम एवं जन्मतिथि फीड करके डाउनलोड कर सकते है। इस परीक्षा में 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा का पैटर्न एनटीएसई का होगा व साथ ही 9वीं, 10वीं का पाठ्यक्रम और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे और 12वीं (पीसीएम) के छात्रों से 11वीं, 12वीं और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं समूह मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम 48 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। इस स्कॉलरशिप का इस्तेमाल वे देश के किसी भी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान में प्रवेश लेने में कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त 500 श्रेष्ठ छात्रों को उनके मेरिट क्रम के अनुसार गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। कक्षा 12वीं के सर्वश्रेष्ठ चार छात्रों को 70,000 रूपये तक की ट्यूशन फीस तथा 15,000 रूपये सालाना प्रतिवर्ष के हिसाब से चार वर्ष तक की छात्रवृत्ति छात्रों को डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए 20,000 रूपये तक की ट्यूशन फीस तथा 10,000 रूपये पुस्तकों के लिए प्रतिवर्ष के आधार पर तीन वर्ष तक प्रदान किये जायेंगे।