राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 10 हजार विद्यार्थियों ने लिया भाग
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा रविवार को देश के पांच राज्यों में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। गरीब किंतु मेधावी छात्र-छात्राओं को देश के किसी भी महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने के उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में इन सभी राज्यों को मिलाकर 10,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। भोपाल में यह परीक्षा राधारमण समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस में आयोजित की गई। प्रात: 10 बजे से आरंभ होने वाली परीक्षा के प्रति विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में इतना अधिक उत्साह था की सुबह 9 बजे से ही समूह प्रांगण में बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे। इस परीक्षा में 10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा का पैटर्न एनटीएसई का था व साथ ही 9वीं, 10वीं का पाठ्यक्रम और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे गए थे। 12वीं (पीसीएम) के छात्रों से 11वीं, 12वीं और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे गए। परीक्षा देकर निकले शरद गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के लिए उन्होंने जमकर तैयारी की थी और पर्चा उनकी तैयारी के अनुरूप आसान ही आया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि यदि वे इस परीक्षा में सफल होते हैं तो वे देश के किसी भी महाविद्यालय में पढ़ाई कर सकेंगे। रोहणी जोंटे ने कहा कि परीक्षा में पूछे गए ज्यादातर प्रश्न आसान थे। इस परीक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निसंदेह वे राधारमण समूह को धन्यवाद देना चाहेंगी क्योंकि यह अपने तरह की पहली स्कॉलरशिप परीक्षा है जिसमें न तो किसी विशेष महाविद्यालय में पढऩे का बंधन है और न ही किसी प्रकार का बाण्ड इत्यादि भरने की अनिवार्यता। एक अन्य छात्रा अशिता बंसल ने कहा कि वे इस परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे ही परीक्षा केन्द्र पहुंच गईं थीं और परीक्षा शुरू होने के पहले तक अपने साथ लाई किताबों का अध्ययन करती रहीं। उन्हें खुशी है कि इस परीक्षा की वजह से उच्च शिक्षा को बिना किसी आर्थिक बोझ पूरा करने में सहायता मिलेगी। समूह मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम 48 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। इस स्कॉलरशिप का इस्तेमाल वे देश के किसी भी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान में प्रवेश लेने में कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त 500 श्रेष्ठ छात्रों को उनके मेरिट क्रम के अनुसार गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। कक्षा 12वीं के सर्वश्रेष्ठ चार छात्रों को 70,000 रूपये तक की ट्यूशन फीस तथा 15,000 रूपये सालाना प्रतिवर्ष के हिसाब से चार वर्ष तक की छात्रवृत्ति छात्रों को डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए 20,000 रूपये तक की ट्यूशन फीस तथा 10,000 रूपये पुस्तकों के लिए प्रतिवर्ष के आधार पर तीन वर्ष तक प्रदान किये जायेंगे।