उच्च शिक्षा मंत्री गुप्ता ने कोलार तिराहे पर सुनी समस्याएँ
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज वार्ड-28 स्थित कोलार तिराहा बस्ती और श्याम नगर में भ्रमण कर रहवासियों की समस्याएँ सुनी। उन्होंने दोनों बस्ती में पानी की आपूर्ति नियमित करने और नल कनेक्शन देने के निर्देश दिये।श्री गुप्ता ने सीवेज लाइन की मरम्मत, नाली की सफाई और स्ट्रीट लाइट तीन दिन में ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने श्याम नगर में जे.एन.एन.यू.आर.एम. योजना में बने मकानों में पेयजल के लिये अलग से नल लगवाने और नाले में दीवाल बनवाने के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। श्री गुप्ता ने कहा कि श्याम नगर में हेल्थ क्लब और सार्वजनिक शौचालय का भी प्रस्ताव बनवायें। उन्होंने साप्ताहिक सफाई करवाने और श्याम नगर में लगे शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये।