कोलार तक लाएं मेट्रो ट्रेन
कोलर को दो फ्लाईओवर की जरुरत भोपाल के कोलार में तेजी से बढ़ती आबादी व ट्रैफिक के अधिक दबाव के चलते ओवरब्रिज का निर्माण जरूरी हो गया है और यहाँ की आबादी को भी मेट्रो का लाभ मिलना चाहिए। यह कहना है इलाके के विधायक रामेश्वर शर्मा का । हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्य सचिव एंटोनी डिसा को पत्र लिख कर कोलर में दो फ्लाईओवर के निर्माण के साथ मेट्रो ट्रेन को कोलर तक लक्मे की मांग की है। मुख्य सचिव एन्टोनी डिसा ने कार्यवाही के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को शर्मा का पत्र भेज दिया है और पूछा है इस बारे में क्या किया जा सकता है । विधायक रामेशवर शर्मा का कहना है कि कोलार क्षेत्र का तेजी से विस्तार हो रहा है आबादी और गाड़ियों की संख्या पिछले कुछ सालों में चार गुना से ज्यादा हो गई है। कोलार में अब ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है और हर दिन यह समस्या विकराल होती जा रही है । इसलिए अभी से इससे निपटने के इंतजाम बहुत जरुरी है ,इसके लिए सबसे पहले दो फ्लाईओवर की तत्काल जरुरत है।विधायक रामेशवर शर्मा ने कहा फ्लाईओवर के साथ मेट्रो को भी कोलार से जोड़ा जाना जरुरी हो गया है ,इसलिए उन्होंने कोलार तक मेट्रो ट्रेन का रूट बढ़ाने की मांग की है। शर्मा का कहना है कि लाइट मेट्रो ट्रेन जब मंडीदीप व बैरागढ़ तक चलेगी, तो कोलारवासियों को इससे वंचित किया जाना ठीक नहीं है ।