Video
Advertisement
पाइप लाइन फोड़ कर लेंगे पानी
पाइप लाइन फोड़ कर लेंगे पानी
राजीव वसिष्ठ कि रिपोर्ट पानी को लेकर कोलार के लोग एक जुट हो रहे हैं | कोलार अधिकार जाल कलश यात्रा में सरकार के खिलाफ लोगो का गुस्सा फूट पड़ा | कोलार वासियों ने एक स्वर में कहा कि कोलार के नाम पर राजनीति करने वाले ही यहाँ की पानी की समस्या के लिए जिम्मेदार हैं | कोलार रहवासी विकास समिति के बैनर तले फाइन एवेन्यू से "कोलार अधिकार जल कलश यात्रा" निकली गई | इसमें जहा सैंकड़ो पुरुष शामिल हुए, वहीँ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | यात्रा का अनेक स्थानों पर विभिन्न रहवासी समितियों ने स्वागत किया | इस मौके पर लोगो ने कहा कि कोलार के जल संकट पर शायद पार्षद गंभीर नहीं हैं | उन्हें परवाह नहीं हैं कि इस समस्या का निदान हो | वे कहते तो हैं कि कोलार पाइप लाइन से पानी लेना कोलार का पहला हक़ हैं , लेकिन कभी किसी ने इस दिशा में प्रयास तक नहीं किया | यही कारन हैं जो किसी भी दल का एक भी पार्षद आमंत्रण के बावजूद इस रैली में शामिल नहीं हुआ | यात्रा के समापन पर हुई सभा के दौरान स्थानीय लोगो ने अपनी बाते रखीं | इनमें से अधिकांश ने जहाँ एक पूर्व विधायक को कोलार कि दुर्दशा के लिए दोषी ठहराया, वही उनके द्वारा किये गए वादे भी याद दिलाए | कई लोग तो इतने आक्रोशित हो उठे थे कि उन्होंने कोलार पाइप लाइन फोड़कर पानी लेने जैसी बात कह डाली | वरिष्ठ नेता भगवन दास सबनानी ने भी सभा को संबोधित किया | उन्होंने कहा कि कोलार के कालोनाइजरों के कारन भी कोलार में कई समस्याए कड़ी हो रही हैं | यह लोग खेल मैदान और पार्कों पर कब्जे जमा कर बैठे हैं | जन प्रतिनिधियों के ये हाल हैं कि वे कोलार का विकास नहीं , बल्कि अपने विकास में लगे हुए हैं | सभा को डीपी द्विवेदी, रामराज तिवारी, पी गणेश, डीएस राजपूत, अनिल दुबे प्रीटी बैस, नवल सोनी आदि ने संबोधित किया | (कोलार न्यूज़)
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.