भोपाल को मिली माय कैब की सौगात
बुधवार सुबह 11 बजते ही माय कैब के कॉल सेंटर पर माय कैब की बुकिंग के इंक्वायरी के लिए फोन घनघनाने लगे। शाम छह बजे तक माय कैब के कॉल सेंटर में करीब 200 कॉल आए। इसमें से करीब 38 लोगों ने माय कैब की बुकिंग कराई। साथ ही 162 लोगों ने केवल कैब की बुकिंग संबंधित जानकारी के एकत्रित की। वहीं, मुंबई से भोपाल निवासी डीके जैन ने कॉल कर माय कैब की पहली बुकिंग की। जैन ने बताया कि उन्होने माय कैब के बारे में परिवार से जानकारी मिली थी। उन्होने माय कैब के कॉल सेंटर 6-666-666 पर फोन कर कैब की बुकिंग की। जैन बताते हैं कि मुंबई से हवाई सफर तय करने के बाद जैसे ही वो राजा भोज एयरपोर्ट पर आए तो उन्हे कैब गेट पर सामने खड़ी मिली। उसके ड्राइवर ने उनके समान को उठवाने में मदद भी की। इसके वो अपने घर ईदगाह हिल्स गए। वहीं, कोलार निवासी अशोक मोहन सोनी ने कोलार से बैरागढ़ के लिए माय कैब की बुकिंग कराई। सोनी ने बताया कि कैब की सुविधा बहुत अच्छी है। रात के वक्त भी महिलाएं इसमें बेधड़क सफर कर सकती है।भोपाल में माय कैब का लोकार्पण नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया इस मौके पर आयोजित समारोह में गृह मंत्री बाबूलाल गौर ,महापौर कृष्ण गौर विधायक रामेश्वर शर्मा और विश्वास सारंग भी मौजूद थे । सभी लाइनें व्यस्त हैंअचानक शुरू हुई माय कैब के कॉल सेंटर पर लगातार फोन आने से कॉल सेंटर का नेटवर्क व्यस्त रहा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीसीएलएल अधिकारियों के अनुसार 65 फीसदी कॉल इंक्वारी को लेकर थीं जबकि 35 प्रतिशत लोगों ने बुक कराया। करोद के सुनील मिश्रा ने बताया कि उन्हे मंडीदीप जाने के लिए माय-कैब के कॉल सेंटर पर आठ बार कॉल किया। लेकिन सभी लाइनें व्यस्थ होने के चलते उन्हे दिक्कत हुई। कई लोगों को केवल प्रतिक्षा में रही की आवाज सुनाई दी।