कान्हाकुंज के जंगल में आग
मयंक कि रिपोर्ट कान्हाकुंज फेस दो के किनारे जंगल में रविवार दोपहर आग लग गई | आग इतनी विकराल थी कि नगरपालिका को आग बुझाने नगर निगम से दमकलें मंगानी पड़ीं | तीन घंटो कि मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका | दोपहर १२ बजे हवा के झोंकों से जंगल कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया | स्थानीय रहवासियों नको जो इसकी सुचना मिली तो उन्होंने नगर पालिका के फायर अमले को इसकी जानकारी दी | सुचना मिलते ही नापा कि दोनों दमकलें मौके पर पहुँच गई थी | आग बढती देख नगर निगम से पांच दमकलें और मंगानी पड़ीं | दमकलें पहुँचने तक आग जंगल के करीब आधा किलोमीटर एरिया में फ़ैल गई थी | कान्हाकुंज फेस दो के किनारे जंगल में जिस स्थान पर आग लगी थी वहां से करीब सौ मीटर की दूरी पर कान्हाकुंज झुग्गी बस्ती हैं | तेज हवाओं के कारण तेजी से बढती आग पर नियंत्रण पाने स्थानीय रहवासियों ने पत्तों से भी आग बुझाने की नाकाम कोशिश की | समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था | कोलार के वार्ड १३ की पार्षद अन्नू बिट्टू शर्मा ने कहा कि कोलार नगर पालिका के पास आग बुझाने के जो साधन हैं वे पर्याप्त नहीं हैं | अन्नू बिट्टू शर्मा ने शासन से कोलार नगर पालिका को पर्याप्त सुबिधाये होने कि मांग की हैं | (कोलार न्यूज़)