समस्याओं का अम्बर ,माया को ज्ञापन
कोलार इलाके में सड़क, सफाई और स्ट्रीट लाइट की समस्या से लोग परेशान हैं बारिश में कई जगह पर जल भराव की वजह से लोग मच्छरों से परेशान हैं ,इसके बावजूद कोलर नगर पालिका में कोई सुनने वाला नहीं हैं। इन सभी समस्याओं के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका की प्रभारी अधिकारी एसडीएम माया अवस्थी को एक ज्ञापन सौंपा। दो दिन में समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर सत्याग्रह कर प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस पर माया अवस्थी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।युवक कांग्रेस नेता राहुल सिंह ने बताया कि कोलार की अधिकांश सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। स्ट्रीट लाइट बंद हैं। रात को लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। मेन रोड से लेकर कॉलोनियों तक सब जगह कचरा इकट्ठा हो रहा है। इस वजह से रहवासी परेशान हैं। ज्ञापन देने वालों में योगेश तिवारी, कपिल सेनी सहित कई युवा शामिल थे।