इंदौर. डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125th बर्थ एनिवर्सरी पर नरेंद्र मोदी महू पहुंचे। उन्होंने कहा कि आंबेडकर और उनके बनाए संविधान के चलते वे पीएम बन पाए। मोदी ने अपनी सरकार की खूबी गिनाते हुए कहा, ''मेरी सरकार देश की जनता को हिसाब देने वाली सरकार है।'' बता दें कि मोदी ऐसे पहले पीएम हैं, जो आंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचे। बाबा साहब की लाइफ पर एग्जीबिशन का इनॉग्रेशन...
मोदी ने और क्या कहा?
1.अांबेडकर और संविधान के चलते बन पाए पीएम
- ''मेरी मां ने दूसरों के घर काम कर मेरा लालन-पालन किया था।''
- ''ऐसी पृष्ठभूमि वाला होकर भी यदि मैं भारत का प्रधानमंत्री बन सका तो इसका श्रेय सिर्फ बाबा साहब और इस देश के संविधान को जाता है।''
- ''देश में बहुत काम बाकी हैं। लक्ष्य कठिन है, इसीलिए आपने भी (जनता ने) मुझे पीएम बनाया।''
2. गांवों में बिजली पहुंचाने पर दिया जोर
- ''मैं हमेशा रिव्यू करता रहता हूं। मैंने अपने अफसरों से पूछा कि अभी देश में कितने गांव ऐसे हैं, जहां बिजली नहीं पहुंची है। मुझे लगा था- ऐसे सौ दो सौ गांव होंगे, लेकिन मुझे ये जानकर हैरानी हुई कि आजादी के 70 साल बाद भी 18 हजार गांव अंधेरे में हैं।''
- ''बाबा साहब ने जीवन भर वंचितों के लिए संघर्ष किया और मैं ये जानकर हैरान था कि 18 हजार गांव के लोग अभी तक रोशनी से वंचित हैं।''
- ''मैंने अधिकारियों से पूछा कि हम कितने वक्त में इन सारे गांवों में बिजली पहुंचा सकेंगे, तो मुझे जवाब मिला 7 साल में। मैंने कहा- इतना समय नहीं लगना चाहिए। इस पर अधिकारियों ने कहा 6 साल तो लगेंगे ही।''
- ''मैंने इस बारे में कुछ स्टडी की और लाल किले से तिरंगे को साक्षी मानते हुए ये एलान कर दिया कि हम अगले 1 हजार दिन में देश के हर गांव में बिजली पहुंचा देंगे।''
3. गांवों के डेवलपमेंट पर
- ''भारत का विकास गांव से ही मुमकिन है। इसलिए बजट गांव और किसान को समर्पित है।''
- ''14 से 24 अप्रैल तक देश में 'ग्राम उदय से भारत उदय' मनाया जाएगा।''
- ''मेरी सरकार देश की जनता को हिसाब देने वाली सरकार है।''
- ''किसान को पानी मिल जाए तो वह मिट्टी में से सोना पैदा कर सकता है।''
4. लगवाए जय भीम के नारे
- ''गर्व है कि आज ग्राम उदय से भारत उदय का शुभारंभ बाबा साहब की जन्मस्थली से हो रहा है।''
- ''गांवों में बदलाव, वहां के जीवन में बदलाव ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।''
- ''मप्र सरकार का धन्यवाद, जनता का धन्यवाद।''
- इस दौरान पीएम ने जय भीम, जय भीम के नारे लगवाए।
बाबा साहब के पालने को झुलाया
- पीएम करीब 1:30 बजे महू पहुंचे। इसके बाद वे सीधे आंबेडकर के स्मारक पहुंचे और उन्हें नमन किया।
- इसके बाद उन्होंने बाबा साहब के पालने को झुलाया।
- स्मारक में बाबा साहब के जीवन पर लगी एग्जीबिशन का इनॉगरेशन भी किया। इसमें 16 नई पेंटिंग्स लगाई गई हैं।
- इस मौके पर उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी थे।
- ऑर्गनाइजर्स का दावा है कि करीब 1 लाख लोग इस प्रोग्राम में शामिल हुए।
सिंधिया भी पहुंचे महू
- गुरुवार को कांग्रेस एमपी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी महू पहुंचे। उन्हाेंने बाबा साहब के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
- कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट अरुण यादव भी वर्कर्स के साथ जन्मस्थली पहुंचे।
