कोलार में समग्र सुविधा
समग्र आईडी के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत की खबर है।नगर पालिका कोलार के गेहूंखेड़ा स्थित कार्यालय के रूम नंबर दो से इसके लिए फार्म लेकर जमा कर सकते हैं या सादे कागज पर समग्र आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के अगले दो दिन में आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए समग्र आईडी आ जाएगा। मगर इसके लिए आवेदन करते वक्त आपको अपना व परिवार के सदस्यों का एड्रेस प्रूफ व आईडी प्रूफ लगाना होगा। इसके तहत यूआईडी कार्ड की फोटो कॉपी, राशन कार्ड, बिजली का बिल, बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र, अंक सूची और मोबाइल नंबर भी देना होगा। साथ में बैंक अकाउंट नंबर भी दें, ताकि इसके लिए भविष्य में दोबारा नहीं जाना पड़े। दरअसल, स्कूल प्रबंधन द्वारा समग्र आईडी के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने के बाद वे समग्र आईडी के लिए परेशान हो रहे थे। इंटरनेट कैफे और नपा से आवेदन फार्म के लिए चक्कर काट रहे थे। पर अब सादे कागज पर भी आवेदन किए जा सकते हैं।