कोलार में नवरात्र उत्सव मेला
चंदाखोरी से व्यापारी परेशान कोलार के आम लोग और व्यापारी नवरात्र की तैयारी में लगे । कोलार के नयापुरा दशहरा मैदान में मां पहाड़ वाली सेवा समिति द्वार आयोजित नव रात्रि मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को समिति के संरक्षक व अवनीश भार्गव ने मेला स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।अवनीश भार्गव ने बताया कि 25 से नौ दिवसीय मेला कोलार में रहेगा। इन नौ दिनों तक रोजाना सांस्कृतिक आयोजन होंगे। दशहरा पर्व पर 51 फीट का रावण व 40-40 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले जलाए जाएंगे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष श्याम सिंह मीना, मनोहर मीना, आशुतोष अरजरिया , भवानी शंकर रायकवार समेत कई लोग मौजूद थे।वहीँ हिन्दू उत्सव समिति के नाम से की जा रही जबरिया चंदा वसूली से हर कोई परेशान है । सत्तापक्ष के लोग इस संस्था से जुड़े हैं इसलिए लोग खुलकर सामने नहीं आ पा रहे । समिति के लोग चंदे के नाम पर सीधे हजारों और लाखों रुपये की मांग कर रहे हैं । कुछ स्थानीय व्यापारियों ने इसकी शिकायत विधायक रामेश्वर शर्मा से भी की है ।