Video
Advertisement
वन्य-प्राणी हैं प्रकृति की अनमोल धरोहर
वन्य-प्राणी हैं प्रकृति की अनमोल धरोहर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वन्य-प्राणी प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं, जिनके बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। श्री चौहान ने एक से सात अक्टूबर तक मनाये जाने वाले वन्य-प्राणी सप्ताह के लिये वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएँ दी हैं।श्री चौहान ने कहा कि मानव जाति पृथ्वी पर मात्र 2 लाख वर्ष पूर्व विकसित हुई है, जबकि जीव-जन्तु करोड़ों वर्ष से पृथ्वी को जीवन के लिये उपयुक्त बनाने में लगे हुए हैं। हमारा हरा-भरा प्रदेश प्रकृति की इन अनमोल धरोहरों से समृद्ध है। उन्होंने कहा है कि इनकी रक्षा करना एवं इनके रहवास स्थलों को सुरक्षित रखना वन्य-प्राणी संरक्षण से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ हम सभी का दायित्व है।श्री चौहान ने कहा है कि वन्य-प्राणियों की सुरक्षा एवं प्रबंधन के लिये राष्ट्रीय उद्यानों के साथ ही अन्य वन्य क्षेत्र भी उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वन्य-प्राणियों के संरक्षण पर केन्द्रित योजनाओं का क्रियान्वयन वनवासियों और ग्राम-वासियों के सहयोग से बेहतर ढंग से किया जा सकता है, क्योंकि प्रकृति के करीब रहने वाले लोगों का वन्य-जीवों से गहरा लगाव भी होता है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के वनों एवं वन्य-प्राणियों के उत्कृष्ट प्रबंधन को पूरे देश में सराहा गया है।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.