जनसम्पर्क आयुक्त ने की सफाई
दो अक्टूबर 'स्वच्छ भारत अभियान' के अवसर पर आज प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क एस.के. मिश्रा ने विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया। श्री मिश्रा के साथ उपस्थित शासकीय सेवकों ने भवन और परिसर की स्वच्छता के लिये श्रमदान किया।श्री मिश्रा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि जनसम्पर्क भवन एवं परिसर को स्वच्छ रखने के लिये हमें निरंतर कार्य करने और ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान जैसी बुराइयों से मानव शरीर में कई विकार उत्पन्न होने के साथ ही कार्यालय में गंदगी का वातावरण निर्मित होता है। हमें चाहिए कि धूम्रपान जैसे व्यसन से स्वयं को और समाज को दूर रखने के निरंतर प्रयत्न करें।आयुक्त मिश्रा ने कहा कि कार्यालय परिसर में धूम्रपान करने या पान-तम्बाकू खाकर थूकते पाये जाने पर संबंधित पर 100 रुपये का जुर्माना किया जायेगा। संबंधित को स्वयं अपने द्वारा की गई गंदगी की सफाई भी करना होगी।श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान में संचालक लाजपत आहूजा, पदेन संचालक सुरेश तिवारी, अपर संचालक सुरेश गुप्ता, मंगला मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।